वर्मी कंपोस्ट
पेस्टिसाइड व केमिकल रहित खेती आज हमारे और हमारे पर्यावरण के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पहली आवश्यकता है। कृषि उपज में केमिकल्स के प्रयोग के अत्यंत हानिकारक परिणाम होते हैं। शबरी डेयरी फार्म पर पिछले 10 वर्षों से हम केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्ट) का निरंतर उत्पादन कर रहे हैं। डेयरी में देशी गायों से प्राप्त गोबर को पूर्ण वैज्ञानिक तकनीक से खाद में बदला जाता है। प्रतिवर्ष अनुमानित तौर पर 2500 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन होता है। वर्मी कंपोस्ट आने वाले वर्षों में पृथ्वी पर कृषि योग्य टॉप सॉइल को बचाने के लिए एक बहुत कारगर तकनीक साबित हो सकती है।
8 अक्टूबर 2010 में प्रारंभ प्रोजेक्ट की कुल राशि 17, 86, 000 रुपये
अनुदान राशि – 6, 58, 000 रुपये