Shabri Organic

अमरूद

सवाई माधोपुर अपने  टाइगर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और गणेश मंदिर के लिए जितना प्रसिद्ध है, लगभग उतना ही यह यहां के स्वादिष्ट अमरूदों के लिए भी जाना जाता है। सवाई माधोपुर के अमरुद इतने अधिक पसंद किए जाते हैं कि वर्ष 2016-17 के सर्वे के अनुसार जहां सवाई माधोपुर में जहां पर्यटन से सालाना ₹800 करोड़  की आय हुई थी वहीं अमरूदों के कारोबार ने  1200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
परंपरागत खेती से हटकर अमरूदों के बगीचे लगाने और अमरूद उत्पादन से स्थानीय कृषक तुलनात्मक रूप से अधिक मुनाफा प्राप्त कर संपन्नता की ओर बढ़े हैं। शबरी कृषि फार्म पर अमरूद के 500 पेड़ है जिससे प्रतिवर्ष 1000  टन अमरूदों का उत्पादन होता है।