Shabri Organic

भूमि का प्रकार
यहां भूजल का स्तर काफी नीचे है। प्रतिवर्ष  गर्मी के महीनों में पानी की कमी  बनी रहती है। शबरी फॉर्म की स्थापना व सफल संचालन चुनौतीपूर्ण कदम था, किंतु सीमित समय अवधि में स्वयं को एक उदाहरण के रूप में स्थापित करके आज शबरी कृषि फार्म अपनी एक अलग स्थानीय पहचान रखता है।

स्थापना वर्ष
शबरी कृषि फार्म की स्थापना सितंबर 2004 में श्रीमती जसकौर मीणा ने की थी। सवाई माधोपुर अपने अमरूदों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ,किंतु भूमि और जलवायु फलों की पैदावार के लिए अनुकूल होने के बाद भी यहां अधिकांशतः परंपरागत खेती ही की जाती रही है।

कुल क्षेत्र
शबरी कृषि फार्म प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण एक अनौपचारिक और मनमोहक वातावरण प्रस्तुत करता है। इसका एक प्रमुख कारण इसके लगभग बीच से निकलती एक सड़क है जो स्टेट हाईवे को गांव से जोड़ती है जिसके कारण न केवल यहां पहुंचना आसान है बल्कि आसपास के ग्रामीणों के लिए यहां आना उनकी दिनचर्या का एक भाग जैसा है।