भौगोलिक परिचय
अरावली पर्वत श्रंखलाओं की गोद में बसे सवाई माधोपुर से 15 किलोमीटर दूर दौसा सवाई माधोपुर स्टेट हाईवे नंबर -11 पर बसे हैं गांव अजनोटी और मैनपुरा। इन्हीं दोनों गांवों के खेतों के मध्य बसा है हमारा शबरी कृषि फार्म। प्रसिद्ध पीर बाबा अजनौटी गांव और उसी गांव में है हमारा शबरी कृषि फॉर्म। चारों तरफ से छोटे-छोटे गांव, श्यामोता, मैनपुरा आदि से घिरा शबरी फॉर्म प्रसिद्ध पीर बाबा की पहाड़ी की तलहटी में उत्तर की ओर स्थित है और रणथंभौर नेशनल पार्क से इसकी दूरी केवल 15 किलोमीटर है।
कुल 20+ एकड़ में फैला हुआ शबरी कृषि फार्म प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण एक अनौपचारिक और मनमोहक वातावरण प्रस्तुत करता है। इसका एक प्रमुख कारण इसके लगभग बीच से निकलती एक सड़क है जो स्टेट हाईवे को _ गांव से जोड़ती है जिसके कारण न केवल यहां पहुंचना आसान है बल्कि आसपास के ग्रामीणों के लिए यहां आना उनकी दिनचर्या का एक भाग जैसा है।